YOUTUBE FACTS IN HINDI । यूट्यूब के अमेजिंग रोचक तथ्य

यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी विडियो अपलोड किए जाने वाली साइट है।
यहाँ हर कोई विडियो अपलोड कर सकता है।
और साथ मैं पैसे भी काम सकते है।
लेकिन आप शायद ही Youtube Facts के बारे मैं जानते होंगे। तो चलिए आज जानते है यूट्यूब की अद्भुत बाते।

YOUTUBE FACTS IN HINDI । यूट्यूब के अमेजिंग रोचक तथ्य

1. हर मिनट मैं यूट्यूब पर 100 Hours से भी ज्यादा videos अपलोड की जाती है।

2. यूट्यूब पर 1 अरब से भी ज्यादा यूज़र्स है, इंटरनेट पर सभी लोगों की लगभग एक तिहाई है।

3. पहले यूट्यूब वीडियो 23 अप्रैल, 2005 को अपलोड किया गई थी।

4. यूट्यूब फॉर्मली 3 paypal Workers के द्वारा found की गई थी।

5. गूगल ने यूट्यूब के निर्माण के 18 महीने के बाद US $1.65 बिलियन मैं यूट्यूब को खरीद लिया था।

6. म्यूजिक वीडियो ‘गंगनम स्टाइल’ इतना लोकप्रिय हुआ, की इसने यूट्यूब पर जितनी भी Popular videos थी सबको पीछे छोड़ दिया था।

7. आप अधिक से अधिक 75 अलग-अलग भाषाओं में यूट्यूब को चला सकते हैं।

8. यूट्यूब पर बिल्लियों के सबसे पुराने वीडियो 1894 की है।

9. यूट्यूब सही गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। यह बिंग, याहू के searches को जोड़े जाए तब भी यूट्यूब searches के बराबर नही है।

10. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाली वीडियो जस्टिन बीबर की “Baby” है। Baby को 4,400,000 से अधिक भी अधिक Dislikes मिले है।

11. यूट्यूब के 10 सबसे ज्यादा कमाने वाले 2015 के चैनल US $2.5 मिलियन से US $12 मिलियन है।

12. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाला वर्ड “How To Kiss” रहा है।

13. यूट्यूब वीडियोस कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल से देंखी जाती है।

आपको Youtube Facts कैसे लगे अपने विचार मुझे जरूर बताए और इस पोस्ट को जितना हो सके शायर करे। अगर आप भी हमारे साइट के लिए ऐसे ही रोचक बाते लिखना चाहते है तो हमें नीचे दिए गए Comments Box मैं बता सकते है।

0 comments:

Post a Comment