Sony Company Facts in Hindiसोनी कंपनी के बारे में रोचक तथ्य

Sony, एक ऐसा नाम जिस पर Technology की दुनिया में आँख मूंदकर विश्वास किया जाता हैं। इसके sound system का तो किसी के साथ मुकाबला ही नही हैं। सोनी के बारे में इंटरनेट पर कोई ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही हैं लेकिन फिर भी जैसे-तैसे करके हम कुछ रोचक तथ्य ढूंढ़ कर लाए हैं, आइए पढ़ते हैं..
Sony Company Facts in Hindi
सोनी कंपनी के बारे में रोचक तथ्य
1. Sony अपना पहला प्रॉडक्ट 1946 के अंत में लाया था, जो एक इलेक्ट्रिकल राइस कुकर था. इस प्रॉडक्ट की सबसे बड़ी कमी यह थी कि इसमें चावल कभी कच्चा रह जाता था, तो कभी ज़्यादा पक जाता था.
2. पहले कंपनी का नाम “TTK” (Tokyo Tsushin Kenkyujo) था. 12 साल बाद इसने नाम बदलकर SONY कर दिया.
3. Sony नाम रखने से पहले इसका Sonny नाम रखा गया था जिसका मतलब युवा होता हैं. Sony नाम इसलिए रखा ताकि लोग आसानी से याद रख सके.
4. Company का नाम Sony लैटिन भाषा के शब्द “Sonus” पर रखा गया हैं. इसका मतलब साउंड होता हैं और ये तो बताने की जरूरत ही नही हैं कि Sony का sound system कितना ज़बरदस्त हैं.
5. दुनिया का पहला वॉकमैन सोनी कंपनी ने लॉन्च किया था. इसके popular होने की ख़ास वज़ह थी इसे US, यूनाइटेड किंगडम और आस्ट्रेलिया में अलग-अलग नाम से बेचा गया.
6. Sony founder “Akoi Morita” और Apple founder “Steve Jobs” में काफी अच्छी दोस्ती थी.
7. दुनिया की सबसे बड़ी gaming company निंटेंडो(Nintendo) ने Sony से video game बनवाकर गलती कर दी. ये game मार्केट में फेल हो गया और sony ने खुद का प्ले स्टेशन बनाकर निंटेंडो को पीछे छोड़ दिया.
8. साल 1998 में सोनी ने कैमकोर्डर लॉन्च किया. यह डिवाइस कपड़े के अंदर तक देख सकता था.
9. March 2015, के अनुसार पूरी दुनिया में Sony के 1,31,700 कर्मचारी हैं.
10. Sony Company के सभी Smartphone और Tablet में 10:35 का Time दिखाया जाता हैं.
11. Sony ने Tokyo में अपने Headquarter को एक “गोल्डन पिग” का रूप दिया हैं. इसे कंपनी का प्रतीक चिन्ह भी माना जाता हैं. इसके लिए Sony को काफी निंदा झेलनी पड़ी हैं.
सोनी के बारे में जानने के लिए जो कुछ हैं बस यही हैं, और इससे ज्यादा कुछ नही. अगर आप इस ब्लाॅग को दिल से पसंद करते हैं तो इसके बारे में अपने दोस्तो को बताना न भूलें।

Related Posts:

  • Samsung Facts in Hindiसैमसंग के बारें में रोचक तथ्य नए और आकर्षक स्मार्टफोन की बात की जाए तो सैमसंग का नाम सबसे पहले याद आता है। अपनी पूरी गैलेक्सी रेंज की मदद से सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी बन गई है। भले ही संचार के क्षेत्र में Samsung ने अपने मोबाइल … Read More
  • Interesting Facts about Eiffel Tower in Hindi फ्रांस की राजधानी पैरिस में स्थित एक लौह टाॅवर है। 31 मार्च 1889 को इसे आम लोगों के लिए पहली बार खोला गया था। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिस प्रकार अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ताज महल भारत की पहचान है, वैसे ही Eiffel Tower Fr… Read More
  • Snakes Facts in Hindiसांपो के बारे में रोचक तथ्य सांप इस धरती पर उपस्थित उन चुनिंदा जीवो मे शामिल है जिनका कि यहा डायनासोर के युग से अस्तित्व है। इतने लम्बे समय में हम सांपो के बारे मे बहुत सी बाते जान चुके है। लेकिन फिर भी सांपो कि दुनिया आज भी हमे रहस्यमयी नजर आती है। आ… Read More
  • Interesting Facts about White House in Hindi Interesting Facts about White House in Hindi व्हाइट हाउस के बारे में रोचक तथ्य 1. व्हाइट हाउस को आयरिश मूल के अमेरिकी आर्किटेक्ट जेम्स होबन ने डिजाइन किया है. गौरतलब है, कि पहली आधारशिला 1792 के अक्टूबर महीने में रखी गई,… Read More
  • Amazing Facts About Facebook in Hindi – फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य Amazing Facts About Facebook in Hindi – फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य Facebook, मानो तो आज की सबसे अहम जरूरत। कई लोग तो अपना पूरा दिन फेसबुक में ऑनलाइन रहते हुए बिता सकते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट हमारे… Read More

0 comments:

Post a Comment