Home remedies Gora Hone ke Gharelu Upay

एक बात तो पक्की हैं कि दुनिया में गोरा होने की क्रीम नही होती. जो त्वचा आपको मिली है उसी को स्वस्थ और आकर्षक बनाने के जतन करिए. बाजार की क्रीमों में ब्लीच होता है जो उतने ही समय के लिए गोरा दिखाता हैं जितने समय तक उसे लगाते हैं. थोड़े समय के लिए नही बल्कि हमे लंबा चलना हैं आज हम आपको गोरा होने का घरेलू उपाय, चेहरा गोरा कैसे करे, चेहरे पर चमक कैसे लाये gora hone ke upay बताएंगे जो आपको लंबे समय तक खूबसूरती देंगे. ये घरेलू उपाय अपनाने के बाद आपका चेहरा दमकने लगेगा.

चेहरे पर चमक कैसे लायें

Home remedies Gora Hone ke Gharelu Upay

1. सबसे पहली बात, दिन में जितना हो सके पानी पिएं. ज्यादा पानी पीने से चेहरे पर चमक आती हैं. ये आजमाया हुआ हैं.

2. कच्चे आलू को काटकर चेहरे पर मलें. इसे थोड़ी देर बाद हल्के गर्म पानी से धो लें. ऐसा करने से चेहरे के सारे दाग़ धब्बे साफ हो जाते हैं, और आपकी त्वचा निखर जाएंगी.

3. आंवले का मुरब्बा रोज खाने से दो-तीन महीने में ही रंग निखरने लगता हैं.

4. चेहरे पर दही का मास्क लगा ले और सूखने के बाद दूध से धो ले। दूध और दही चेहरे को गोरा बनाकर कुदरती निखार लाते हैं.

5. पेट को हमेशा ठीक रखें, कब्ज न रहने दें. और एक बाल्टी गुनगुने पानी में कुछ ठण्डे या दो नींबू का रस मिलाकर गर्मियों में कुछ महीने तक नहाने से त्वचा का रंग निखरने लगता हैं.

6. पका हुआ केला और कच्चे दूध को मिलकर लेप बना ले। फिर इसको 15 मिनट तक लगा कर धो ले ,ये लेप शुष्क त्वचा को एकदम तरोताजा और आकर्षक बना देता हैं.

7. टमाटर का टुकड़ा काटकर उससे चेहरे पर हलके-हलके मसाज करें, चेहरे की सारी गंदगी साफ हो जाएगी, त्वचा भी दमकने लगेगी.

8. सुबह नहाने से पहले एक नीबूं काट कर अपने चेहरे, गर्दन, बाँहों, कोहनियों पर अच्छी तरह से रगड़े फिर 10 मिनट बाद नहा लें इससे भी त्वचा का रंग निखरता हैं.

9. गाजर का जूस आधा गिलास खाली पेट सुबह लेने से एक महीने में रंग निखरने लगता हैं.

10. शहद त्वचा की झुर्रियां मिटाने में बड़ा सहायक है। यह खुश्क त्वचा को मुलायम कर रेशमी व चमकदार बनाता है। चेहरे पर शहद की एक पतली तह चढ़ा लें। इसे 15-20 मिनट लगा रहने दें, फिर इसे पोंछ लें। तैलीय त्वचा वाले लोग शहद में चार-पांच बूंद नीबू का रस डालकर उपयोग करें.

11. खूबसूरत त्वचा की इच्छा रखने वाले चाय कॉफी का सेवन कम से कम ही करें.

12. बर्फ के कुछ टुकडें लें और उन्हें चेहरे के दाग धब्बों पर रगड़ें, इसे प्रतिदिन करने से जल्द ही दाग धब्बें गायब हो जाएगें.

13. मुंहासों के दागों को मिटाने के लिए चेहरे पर प्रतिदिन एलोविरा का जूस लगाएं. ये आजमाया हुआ हैं.

14. पपीता मे एंज़ाइम होते है जो की चेहरे के दाग कम करते है। इसके लिए पके पपीते का उपयोग करे, पपीते का गुदा निकाल कर 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखे फिर ठंडा पानी से धो दे.

15. आँखों के नीचे काले गड्ढे पड़ जाएं तो एक भाग नींबू के रस में चार भाग पानी मिलाकर मालिश करते हुए धोएं। थोड़े दिनों में स्याहपन मिटने लगता हैं.

16. थोड़े से आम के छिलकों को दूध के साथ पीस कर पेस्‍ट बना लें। फिर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाने के बाद पानी से धो लें.

17. खीरे को पीस कर उसे अपने चेहरे पर लगा लें, फिर उसे 15 मिनट के लिए छोड़ दें, सूखने के बाद पानी से साफ कर दें । इससे से आपकी त्वचा साफ और सुंदर दिखेंगी.

18. टूथपेस्ट को रात में सोने से पहले मुंहासों पर लगाने से वह उनको ठंडा करके सुखा देता हैं.

Note :- आपके पास चेहरा गोरा होने के उपाय में और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट में लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद.

अगर आपको Gora hone ke upay अच्छे लगे तो जरुर WhatsApp और Facebook पर Share कीजिये.

इस तरह आप कुछ ही दिनों में हमेशा के लिए गोरी त्वचा पा सकते हैं. पैसे बर्बाद करने से कुछ नही होगा एक बार इन्हें आजमाकर देखे.
मिलते हैं नई पोस्ट के साथ. स्वस्थ रहिए, मस्त रहिए और जुड़े रहिए Hindifacts.com  के साथ.

0 comments:

Post a Comment