Microsoft Company Facts in Hindiमाइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में रोचक तथ्य

Microsoft (माइक्रोसाॅफ्ट) दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी हैं. यही वो कंपनी हैं जिसके दम पर बिल गेट्स (Bill Gates) दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन गया. आज हम आपको माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Microsoft Company Facts) बताने जा रहे हैं :
Microsoft Company Facts in Hindi
माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में रोचक तथ्य
1. MicroSoft कंपनी का नाम पहले Micro-Soft रखा गया था, लेकिन बाद में बदल लिया और इसकी शुरूआत New Mexico से की गई थी.
2. बिल गेट्स व पॉल एलन ने एक दिन के अंदर कंपनी का लोगों डिजाईन किया था.
3. सन् 1987 में बिल गेट्स को 31 साल की उम्र में सबसे छोटे बिलियनयर का ख़िताब मिला। इसके बाद साल 1995 में वे दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए.
4. Microsoft कंपनी ने एक को दुनिया का सबसे अमीर आदमी, दो को खरबपति और 12,000 लोगो को अरबपति बनाया.
5. Microsoft कंपनी के 48,000 से ज्यादा पेटेंट्स हैं.
6. 1997 में Apple कंपनी तब बैंकरप्ट होते-होते बची, जब Microsoft ने Apple में 150 मिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया.
7. ऊपर दिया गया, Window XP का Background Wallpaper इतिहास में सबसे ज्यादा देखा गया फोटो हैं.
8. Computer start होने पर जो 6 सैकेंड की आवाज आती हैं उसे “Brian Emo” ने बनाया था.
9. शुरूआत में टीवी पर Windows की ads खुद बिल गेट्स करते थे.
10. माइक्रोसॉफ्ट ने टाईमैक्स के साथ मिल कर सबसे पहली स्मार्टवॉच तैयार की थी. जो कि साल 1994 में पेश हुई.
11. Microsoft की एप Excel ने सफलता के कई झंडे गाड़े हैं. आज यह हर जगह हैं.
12. Microsoft Campus में सबसे पसंदीदा फूड Pizza हैं.
13. Microsoft कंपनी के कर्मचारियों को “Softie” कहा जाता हैं.
14. Microsoft कंपनी कर्मचारियो को फ्री में ड्रिंक्स देती हैं.
15. Microsoft Campus में छोटे-छोटे खरगोशों की भरमार हैं.
16. मेडिना, वाशिंगटन में मौजूद बिल गेट्स के घर की कीमत आज करीब 123 मिलियन डॉलर हैं.
अगर आपको किसी चीज के बारे में रोचक तथ्य चाहिए तो कमेंट में हमें बताएं.

Related Posts:

  • Interesting Facts about Google in Hindi गूगल के बारे में रोचक तथ्य गूगल एक ऐसा नाम है जिसे शायद दुनिया में सबसे ज्यादा लोग जानते है। आज इन्टरनेट (Internet) का मतलब Google हो गया है क्योंकि इसके बिना इन्टरनेट की कल्पना भी नहीं की जा सकती। गूगल को मुख्यत: सर्च इंजन (Search Engine) … Read More
  • Amazing Facts About Facebook in Hindi – फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य Amazing Facts About Facebook in Hindi – फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य Facebook, मानो तो आज की सबसे अहम जरूरत। कई लोग तो अपना पूरा दिन फेसबुक में ऑनलाइन रहते हुए बिता सकते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट हमारे… Read More
  • Samsung Facts in Hindiसैमसंग के बारें में रोचक तथ्य नए और आकर्षक स्मार्टफोन की बात की जाए तो सैमसंग का नाम सबसे पहले याद आता है। अपनी पूरी गैलेक्सी रेंज की मदद से सैमसंग दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकिंग कंपनी बन गई है। भले ही संचार के क्षेत्र में Samsung ने अपने मोबाइल … Read More
  • Apple Facts in Hindiएप्पल कंपनी के बारे में रोचक तथ्य Apple Company एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे शक्तिशाली कंपनियों में से एक है। शुरुआती दौर में कंपनी ने आर्थिक मंदी झेली इसके बाद ऐसी लोकप्रियता हासिल की जो दुनिया देख रही है। हर आदमी की इच्छा होती है कि वह जिंदगी में कभी न कभी … Read More
  • Television History से जुड़े ऐसे Interesting Facts World Television Day (वर्ल्ड टेलिविजन डे): दुनिया में ऐसे बहुत कम घर होंगे जहां टेलीविजन नहीं हो। कुछ घरों में तो दो या उससे भी ज्यादा टीवी होते हैं। मल्टीफीचर्स और हाई रेजोल्यूशन वाले टीवी आपके दुनियाभर का हाल बता देते हैं… Read More

0 comments:

Post a Comment