Interesting Facts in Hindi रोचक तथ्य -4

Interesting Facts in Hindi
रोचक तथ्य -4

Interesting Facts in hindi
Interesting Facts in Hindi
1. उसैन बोल्ट ने जब 100 मीटर दौड़ का रिकॉर्ड तोड़ा था तब उनके शूलेस खुले हुए थे.
2. आपने Notes को बनाने के एक दिन के अंदर पढ़ लेने से, आप उन्हें 60% से ज्यादा याद कर लेते हैं.
3. मैथ्स करते समय चॉकलेट खाने से आपकी मैथ्स हल करने की योग्यता बढ़ जाती है.
4. केले से मच्छर के काटने से होने वाली सूजन और खुजली से आराम होता है.
5. 97% लोगों को इस बात का नही पता कि Osama Bin Laden अमेरिकी Agency CIA, जिसका मुख्य लक्ष्य आतंकवाद से लड़ना भी शामिल है, का 1980 में एक Agent था.
6. अच्छा झूठ बोलने वाले दूसरों के झूठ को पकड़ने में भी काफी तेज होते हैं.
7. यदि आप दुखान से कुछ खरीदते समय शर्मिंदा महसूस कर रहे है तो अपने साथ एक Birthday Card रखिए.
8. आपके मोजो में से बदबू आ रही है? उन्हें एक रात फ्रिजर में रख दीजिए। ठंडक से बैक्टीरिया मर जाएंगे और बदबू आना बंद हो जाएगी.
9. Celcius को Forenhit में बदलना चाहते हो तो, Celcius नंबर को दोगुना करे और उसमें 28 जोड़ दे.
10. कोई आपकी बातों में रुचि ले रहा है या नही, यह जांचने के लिए अपने हाथ बांध लीजिए। अगर सामने वाला भी अपने हाथ बांध ले तो वह भी बातचीत में रुचि ले रहा है.
11. बड़ी कंपनियो को उनके Product के विषय में अपनी परेशानियों से जुड़ी Mail भेजने से आपको उनके Product फ्री में मिल सकते हैं.
12. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला पासवर्ड 123456 है.
13. Finger Print की तरह हर किसी का Tongue Print भी अलग-अलग होता है.
14. ठंडा पानी पीने से आपका शरीर कुछ कैलोरी Burn करता है क्योंकि इस दौरान इसे ठंडे पानी को शरीर के Temperature तक गर्म करना पड़ता है.
15. किसी को साथ में चलने का पूछते समय अगर आप उनके कंधे या बांह को छूते हैं तो उनके हां कहने की संभावना बढ़ जाती है.
16. Cell Phone से Aeroplane को कोई फर्क नहीं होता आपके Mobile को Switch Off करने के लिए कहा जाए तो यह बिना मतलब की सलाह है.
17. आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं? सोने जाने के 4 घंटे पहले कुछ मत खाइए यह काफी कारगर है.
18. अगर आपको नींद नही आ रही है, तो 99 से उलटी गिनती शुरु कीजिए। अधिकतर आप 50 तक की गिनती पूरी होने के पहले ही सो जाएंगे.
रोचक तथ्य पढ़ने के इच्छुक लोग प्रतिदिन एक बार वेबसाइट पर जरूर आए और भरपूर आनंद ले।

Related Posts:

  • Interesting Facts in Hindi-7 हिंदी में रोचक तथ्य-7 Interesting Facts in Hindi हिंदी में रोचक तथ्य 1. किसी चीज से ध्यान हटाने के लिए कोई पहेली या “सुडोकू” हल कीजिए. 2. सोचो, अगर आपका अपहरण हो जाए और हाथ-पैर बांध दिए जाए तो मुंह पर चिपके टेप को उतारने के लिए उसे चाटना शुरू … Read More
  • Interesting Facts In Hindi17 रोचक तथ्य हमारी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कई ऐसी घटनाएं घटती हैं, जो हमारे लिए तो सामान्य होती हैं, लेकिन उनके पीछे कई मायने होते हैं. जैसे सोना. हम हर दिन सोते हैं, लेकिन “क्या आप जानते हैं” कि रात का 3:00 से 4:00 के बीच का समय जोखिम… Read More
  • Amazing Facts hindi : रोचक तथ्य -9 Amazing Facts hindi : रोचक तथ्य -9 यदि आप पूरे World के बारे में विचार करें, तो आप पाएंगे कि आपका ज्ञान कितना सीमित है. यहां बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें कोई अंदाजा नहीं है. वैज्ञानिकों ने रहस्य की खोज के लिए अपना प… Read More
  • Interesting Facts Hindiरोचक तथ्य -10 दुनिया रोचक और मजेदार तथ्यों से भरी हुई हैं. आइए पढ़ते हैं, कुछ “ Interesting facts hindi ”. Interesting Facts Hindi रोचक तथ्य -10 1. अगर आप “Goldfish” को अंधेरे कमरे में रखोगे, तो ये अपना रंग खो देगी. 2. अमेरिका का झंडा… Read More
  • Psychological Facts in Hindiमनोवैज्ञानिक तथ्य -1 मानव शरीर से जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं जो हम सब जानते है, लेकिन अभी भी उन सभी तथ्यों में से कई ऐसे हैं, जिंनके बारे में हमें नहीं पता। जिस तरह से हर व्यक्ति का अपना अलग स्वभाव होता है, उसी तरह से अपने आस-पास की चीज़ों को लेकर भ… Read More

0 comments:

Post a Comment