बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की ऐसी अद्भुत मिसाल है जो शायद ही कहीं और देखने को मिले.
Dr. B R Ambedkar Quotes in Hindi – भीमराव अम्बेडकर के Top 21 विचार
1. जीवन लम्बा होने के बजाय महान होना चाहिए.
2. मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता हैं.
3. बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
4. हिंदू धर्म में विवेक, कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं हैं.
5. हम सबसे पहले और अंत में, भारतीय हैं.
6. यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा.
7. पति-पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ट मित्रों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए.
8. एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग है क्योंकि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता हैं.
9. मैं किसी समुदाय की प्रगति, महिलाओं ने जो प्रगति हासिल की है उससे मापता हूँ.
10. राजनीतिक अत्याचार सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं हैं और एक सुधारक जो समाज को खारिज कर देता है वो सरकार को खारिज कर देने वाले राजनीतिज्ञ से ज्यादा साहसी हैं.
11. कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए .
12. मनुष्य नश्वर हैं. उसी तरह विचार भी नश्वर हैं. एक विचार को प्रचार-प्रसार की ज़रुरत होती है, जैसे कि एक पौधे को पानी की. नहीं तो दोनों मुरझा कर मर जाते हैं.
13. जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हांसिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम की नही.
14. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.
15. यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के धर्मग्रंथों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए.
16. एक सुरक्षित सेना, एक सुरक्षित सीमा से बेहतर हैं.
17. यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के धर्मग्रंथों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए.
18. उदासीनता लोगो को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी हैं.
19. रात रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्योंकि मेरा समाज सो रहा है।
20. जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती.
21. अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो.
आपके पास B R Ambedkar Quotes in Hindi में कुछ और जानकारी हैं तो कमेंट में बताएँ. हम इसे लगातार अपडेट करते रहेंगें.
Note : जल्द ही अम्बेडकर जी से जुड़े सीक्रेट रोचक तथ्य भी डाले जाएंगे
Dr. B R Ambedkar Quotes in Hindi – भीमराव अम्बेडकर के Top 21 विचार
2. मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता हैं.
3. बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.
4. हिंदू धर्म में विवेक, कारण और स्वतंत्र सोच के विकास के लिए कोई गुंजाइश नहीं हैं.
5. हम सबसे पहले और अंत में, भारतीय हैं.
6. यदि मुझे लगा कि संविधान का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो मैं इसे सबसे पहले जलाऊंगा.
7. पति-पत्नी के बीच का सम्बन्ध घनिष्ट मित्रों के सम्बन्ध के सामान होना चाहिए.
8. एक महान व्यक्ति एक प्रतिष्ठित व्यक्ति से अलग है क्योंकि वह समाज का सेवक बनने के लिए तैयार रहता हैं.
9. मैं किसी समुदाय की प्रगति, महिलाओं ने जो प्रगति हासिल की है उससे मापता हूँ.
10. राजनीतिक अत्याचार सामाजिक अत्याचार की तुलना में कुछ भी नहीं हैं और एक सुधारक जो समाज को खारिज कर देता है वो सरकार को खारिज कर देने वाले राजनीतिज्ञ से ज्यादा साहसी हैं.
11. कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब राजनीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा ज़रूर दी जानी चाहिए .
12. मनुष्य नश्वर हैं. उसी तरह विचार भी नश्वर हैं. एक विचार को प्रचार-प्रसार की ज़रुरत होती है, जैसे कि एक पौधे को पानी की. नहीं तो दोनों मुरझा कर मर जाते हैं.
13. जब तक आप सामाजिक स्वतंत्रता नहीं हांसिल कर लेते, कानून आपको जो भी स्वतंत्रता देता है वो आपके किसी काम की नही.
14. समानता एक कल्पना हो सकती है, लेकिन फिर भी इसे एक गवर्निंग सिद्धांत रूप में स्वीकार करना होगा.
15. यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के धर्मग्रंथों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए.
16. एक सुरक्षित सेना, एक सुरक्षित सीमा से बेहतर हैं.
17. यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो सभी धर्मों के धर्मग्रंथों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए.
18. उदासीनता लोगो को प्रभावित करने वाली सबसे खराब किस्म की बीमारी हैं.
19. रात रातभर मैं इसलिये जागता हूँ क्योंकि मेरा समाज सो रहा है।
20. जो कौम अपना इतिहास नहीं जानती, वह कौम कभी भी इतिहास नहीं बना सकती.
21. अपने भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास करो.
आपके पास B R Ambedkar Quotes in Hindi में कुछ और जानकारी हैं तो कमेंट में बताएँ. हम इसे लगातार अपडेट करते रहेंगें.
Note : जल्द ही अम्बेडकर जी से जुड़े सीक्रेट रोचक तथ्य भी डाले जाएंगे
0 comments:
Post a Comment