Amazing Facts in Hindiहिंदी में रोचक तथ्य -6

Amazing Facts in Hindi
हिंदी में रोचक तथ्य -6
1. केले एक ऐसा फल है जो आदमी का मूड भी चेंज कर सकता है.
2. रात्रि में शराब पीने के बाद सुबह होने वाले सिरदर्द से निजात पाने के लिए केला और दूध से बना मिल्क शेक बहुत फायदेमंद होता है.
3. हमेशा अपने जूतों के रंग से मिलते जुलते रंग के Belt पहनने से आप Fashion का सबसे खास टिप्स अपना लेते हैं.
4. अगर आपके अंदर किसी को माफ कर देने का गुण है तो यह आपकी Health लिए सबसे ज्यादा लाभदायक है.
5. अगर आप किसी कमरे में कोई चीज खोज रहे हैं तो खोजने का सही तरीका है, सीधे हाथ की तरफ से शुरुआत करना. इससे कम समय में चीज मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
6. अगर आप कोई Assignment को EMAIL करना भूल गए हैं, अपने Computer में डेट सेंटिग में बदलाव करके इसे भेज दीजिए.
7. गर्मियों में Vitamin B लीजिए। इस तरह आप मच्छरों और अन्य कीड़ों के काटने से बच जाएगें.
8. ठंडे पानी से नहाना आपकी त्वचा और बालों के लिए गर्म पानी से नहाने की तुलना में अधिक लाभदायक है.
9. परीक्षा के दिनों में भी अपनी नींद से समझौता मत कीजिए। दिमाग और शरीर के सही संचालन में नींद बेहद जरुरी है. कम नींद से आप अपने शरीर के कार्य करने की क्षमता को घटा देते हैं.
10. किसी अपने का स्पर्श गले मिलने के दौरान या हाथ थामने के दौरान आपके तनाव को कम करता है, और आपके Immune System को शक्तिशाली बनाता है.
11. Interview में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला Question है कि आप Company के साथ काम क्यों करना चाहते हैं, के जवाब में आपको कहना चाहिए कि आप अपने ज्ञान और खूबियों से Company को और बढ़िया बनाएंगे.
12. अपनी पसंद के Songs सुनने से Brain Tumer का खतरा कम हो जाता है.
13. मसालेदार खाना खाने से आपका वजन कम हो सकता है.
14. अधिक वजन वाले लोगों को सुबह नाश्ते में जूस के स्थान पर मलाई निकाला हुआ दूध पीना चाहिए इससे उनकी दिन में कैलोरी की मात्रा कम हो जाती है.
15. अगर आप Smoking छोड़ना चाहते हैं तो भाप के कमरे में लगातार तीन दिन तक जाइए। इससे आपके पसीने के द्वारा Nikotin निकलने से Smoking छोड़ना आसान हो जाएगा। Exercise के दौरान बहे पसीने से भी समान प्रभाव पड़ता है और आपके लिए Smoking छोड़ना Easy हो जाता है.
16. सिरदर्द में नींबू के रस को माथे पर बाम की तरह लगाने से आराम होता है.
17. अगर आपके फोन में स्क्रेच आ गए हैं तो थोड़ा टूथपेस्ट लगा दीजिए.
18. आपके आसपास हरा रंग किसी भी रूप में चाहे वह प्राकृतिक हो या जगह की हरे रंग से पुताई की गई हो, आपकी रचनात्मकता को बढ़ाता है.
अगर आप भी उन्ही लोगो में से है जो ज्यादा से ज्यादा रोचक तथ्य पढ़ना चाहते है तो आपको भी दिन में एक बार वेबसाइट पर जरूर आना होगा।

Related Posts:

  • रोचक बाते: 25 facts in hindi #17 25 facts in hindi रोचक बाते दुनिया में बहुत सी रोचक बाते हैं आइए पढ़ते हैं कुछ नए रोचक तथ्य 1. अगर बेकार नामों की एक लिस्ट बनाई जाए तो सबसे ऊपर होगा अॉस्ट्रिया का शहर FUCKING. 2. जहाँ एक ओर दुनिया में लोग भूखे मर रहे ह… Read More
  • कुछ रोचक बातें जो आप नही जानते -19 कुछ रोचक बातें 1. इस दुनिया में इतनी तरह के सेब है कि हर दिन हम एक खाएं, तो 20 सालों में भी उनकी संख्या पूरी नही होगी। 2. विदेशों में कमाने वाले भारतीय कामगार हर साल 1 लाख करोड़ अमेरिकी डाॅलर कमाते है, जिसमें वे 30 हजार … Read More
  • 42 ऐसे रोचक तथ्य जिन्हें पढ़ने के बाद आप किसी को भी अंदर तक जान जाओगें. Psychology Facts In Hindi -2 मनोवैज्ञानिक से जुड़े रोचक तथ्य मनोवैज्ञानिक रोचक तथ्य :  कई बार दूसरों का तो छोड़िए, अपना ही व्यवहार हमारी समझ से परे हो जाता हैं. ये 42 रोचक तथ्य पढ़ने के बाद आप किसी को भी बहुत अंदर तक … Read More
  • ये 33 मजेदार तथ्य, सच में रोचक हैं -16 दुनिया में हर रोज मजेदार तथ्य बनते रहते हैं कुछ तथ्य बहुत पहले भी बन चुके हैं आज हम आपको 33 मजेदार तथ्य बताएंगे जो सच में रोचक हैं। Majedar Tathya मजेदार तथ्य 1. पहली “Smiley” 1982 में प्रयोग की गई थी। 2. फूलों को यदि … Read More
  • इन 20 फैक्ट्स को जान कर आप ज़रूर कहेंगे, कि ‘पहले क्यों नहीं बताया यार’! -18 दुनिया रहस्यों और फैक्ट्स से भरी पड़ी है. हम भी अपनी-अपनी जानकारी के हिसाब से बहुत से Facts जानते हैं, जबकि बहुत से हमारी जानकारी में नहीं होते. आज हम आपको कुछ ऐसे ही रोचक तथ्य के बारे में बता रहे हैं, जो हैं तो हमारी नॉर्मल… Read More

0 comments:

Post a Comment