Amazing Facts about RAW in Hindi | भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ से जुड़े रोचक तथ्य

भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ से जुड़े रोचक तथ्य | Amazing Facts about RAW in Hindi

खुफिया एजेंसियां किसी भी देश की सुरक्षा में अपना एक अलग महत्व रखती हैं. भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ (RAW) हैं. क्या आप जानते हैं यह काम कैसे करता हैं? आपने रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर बहुत सी फिल्में भी देखी होगी लेकिन असलियत में इसके बारे में आपको कुछ भी नही पता होगा…

1. रॉ का कानूनी दर्जा अभी भी अस्पष्ट ही हैं। आखिर क्यों रॉ एक एजेंसी नहीं बल्कि विंग हैं?

2. रॉ का गठन 1962 के भारत-चीन युद्ध और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद तब किया गया, जब इंदिरा गांधी सरकार ने भारत की सुरक्षा की जरूरत को महसूस किया.

3. अगर आपने इस एजेंसी के बारे में खबरों में या कहीं और ज़्यादा कुछ नहीं सुना है, तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है कि यह वास्तव में कितना गुप्त हैं.

4. राॅ पर RTI नही डाल सकते, Q कि यह देश की सुरक्षा का मामला हैं.

5. राॅ में शामिल होने के लिए आपके माता-पिता भारतीय होने जरूरी हैं.

6. रॉ का सिद्धांत ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ है, जिसका मतलब है कि जो शख्स धर्म की रक्षा करता है वह हमेशा सुरक्षित रहता हैं.

7. राॅ सीधी अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को भेजती है. इसके डायरेक्टर का चुनाव, सेक्रेटरी(रिसर्च) द्वारा होता हैं.

8. ऐसे प्रत्याशी जिनका चुनाव रक्षा बलों से हुआ हो उन्हें इसमें शामिल होने से पहले अपने मूल विभाग से इस्तीफा देना आवश्यक हैं.

9. मिशन पूरा होने के बाद, अधिकारी को अनुमति होती है कि वह अपने मूल विभाग में वापस शामिल हो सकते हैं। अगर आपके पास इतना शौर्य नहीं बचा है तो आप बेशक वापस जा सकते हैं.

10. राॅ में शामिल होना कोई मालामाल होना नही हैं, वो आदमी इससे दूर ही रहे जो रिश्वत लेने वाले या लालची हो.

11. सिक्किम को भारत में शामिल करने का श्रेय भी बहुत हद तक रॉ को जाता हैं। रॉ ने वहां के नागरिकों को भारत समर्थक (प्रो इंडियन) बनाने में अहम भूमिका निभाई.

12. आपका राॅ में शामिल होने के सपना एक राज होना चाहिए और ये राज किसी को न बताएं.

13. यह एक डेस्क में बैठकर काम करने वाली नौकरी नहीं है। आप किसी मिशन पर हो, तो पूरी सम्भावना है कि आपके परिवार को भी नहीं पता होगा कि आप कहाँ हैं.

14. यह साबित करने के लिए हमेशा तैयार रहें कि आप दिन के चौबीसों घंटे, हफ्ते के सातों दिन, किसी भी परिस्थिति में काम कर सकते हैं और खुद को उन परिस्थितियों के अनुरूप ढाल सकते हैंं.

15. अगर आप किसी खेल में अच्छे हैं तो यहाँ आपके प्रवेश के अवसर को बढ़ा देती हैं.

16. अपने विभाग से कुछ भी छिपाने की कोशिश न करें। अगर आपको लगता है कि होशयारी में आप उसे मात से सकते हैं तो आप गलत हैं.

17. चीनी, अफगानी या किसी दूसरी भाषा का ज्ञान आपको दूसरो से ऊपर खड़ा करता हैं.

18. भारत की खुफिया एजेंसी अपने आप ही आप तक पहुंचेगी। उन्हें खोजने की कोशिश मत करिए.

19. एक जासूस के राज़ उसकी मौत के साथ ही दफन हो जाते हैं। यहां तक कि उसकी पत्नी को तक नहीं पता होता कि उसका पति एक रॉ एजेंट हैं.

20. एक रॉ जासूस की ज़िन्दगी, फिल्मों में दर्शाई गई जासूस की ज़िन्दगी से कहीं से भी मेल नहीं खाती. लेकिन जासूसी में अव्वल होते हैं.

21. भारत के परमाणु कार्यक्रम को गोपनीय रखना रॉ की जिम्मेदारी थी.

22. रॉ में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को बंदूक नहीं मिलती। बचाव के लिए ये अपनी तेज बुद्धि का इस्तेमाल करते हैं.

23. रॉ का गठन अमेरिकी के सीआईए की तर्ज पर ही किया गया हैं। इसके ऑफिशल्स को अमेरिका, यूके और इजरायल में ट्रेनिंग जी जाती हैं.

24. राॅ में शामिल होने का सबसे अच्छा तरीका हैं UPSC पास करो और IPS या IFS पद पर कार्यरत हो जाओ.

25. यदि राॅ का एजेंट देश की सेवा करते हुए दुश्मन देश में पकड़ा जाए तो अपने देश की सरकार ही उनसे पल्ला झाड़ लेती है, उनकी किसी तरह की कोई सहायता नहीं करती हैं। और अंत में जब उनकी दुशमन देश में मौत हो जाती है तो उनको अपने वतन की मिट्टी तक नसीब नहीं होती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ था भारत के रविन्द्र कौशिक के साथ.

Note :- आपके पास भारतीय खुफिया एजेंसी राॅ में और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट में लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद.

अगर आपको ये रोचक तथ्य अच्छे लगे तो जरुर WhatsApp और Facebook पर Share कीजिये.

Related Posts:

  • Interesting Facts in Hindi रोचक तथ्य -2 Interesting Facts in Hindiरोचक तथ्य -2 Interesting Facts 1. 90% लोग अपने टूथब्रश पर पेस्ट लगाने के बाद उसे गीला करते हैं. 2. आमतौर पर किसी खास इंसान का भेजा हुआ एक ही संदेश आपको तुंरत स्ट्रेस से छुटकारा दिला सकता है और… Read More
  • ये 21 रोचक तथ्य, आपको हैरान कर देंगे -11 दुनिया रोचक और मजेदार तथ्यों से भरी हुई हैं आइए पढ़ते हैं कुछ रोचक तथ्य: 21 रोचक तथ्य 1. भेड़ फोटो मे एक दूसरे को पहचान सकती हैं. 2. मरने के बाद भी आदमी के रोगंटे खडे़ हो सकते हैं. 3. स्पेन के राष्ट्रगान मे कोई शब्द ही … Read More
  • Interesting Facts Hindiरोचक तथ्य -10 दुनिया रोचक और मजेदार तथ्यों से भरी हुई हैं. आइए पढ़ते हैं, कुछ “ Interesting facts hindi ”. Interesting Facts Hindi रोचक तथ्य -10 1. अगर आप “Goldfish” को अंधेरे कमरे में रखोगे, तो ये अपना रंग खो देगी. 2. अमेरिका का झंडा… Read More
  • Amazing Facts in Hindi रोचक तथ्य -3 Amazing Facts in Hindiरोचक तथ्य -3 Amazing Facts in Hindi 1. Twitter का होम बटन एक बर्ड हाउस है। जब आप इसे Join करते हैं तब आप एक अंडा होते हैं। ध्यान दीजिए ट्वीटर का लोगो एक बर्ड है. 2. आप पढ़ते समय जिस फ्लेवर की… Read More
  • Amazing facts in hindi रोचक तथ्य -1 Amazing facts in hindiरोचक तथ्य -1 दुनिया रोचक और मजेदार तथ्यो से भरी हुई है पढ़े कुछ “Amazing facts in hindi” – 1. आप चौंक जायेंगे जब आप देखेंगे कि कोका कोला का इस्तेमाल टायलेट धोने में भी किया जा सकता है. 2. आपके पेट… Read More

1 comment: