दुनिया विचित्र तथ्यों (Bizarre Facts) से भरी पड़ी हैं, आइए जानते हैं 20 विचित्र तथ्य
20 Bizarre Facts in Hindi
विचित्र तथ्य
1. गुस्से में “Bubbles” शब्द कहने का कोई तरीका नही हैं. आप खुद try कर लो..
2. समुंद्री ऊदबिलाव सोते समय एक दूसरे के हाथ पकड़ लेते हैं, कही वे दूर न चले जाए.
3. हम सब जिस Elements से बने हैं वो तारो की धूल हैं.
4. गाय भी Best friends बनाती हैं. और बिछड़ने पर रोती हैं.
5. अंधे लोग भी Smile कर सकते हैं, चाहे उन्होनें किसी को हंसते ना देखा हो.
6. कछुए अपने पिछवाड़े (butts) से भी सांस ले सकते हैं.
7. The Beatles ने अपने गाने में “Love” शब्द 613 बार प्रयोग किया.
8. गिलहरी अपने मूंगफलियों के दानो को जमीन में गाड़ कर भूल जाती हैं जिसके कारण हर साल हजारों पेड़ उगते हैं.
9. जापान में बंदर वेंडिग मशीन से सिक्को का इस्तेमाल करके अपने आप खाना ले लेते हैं.
10. चीन में Panda को मार दिया, तो सीधी फांसी होगी.
11. जिस तरह हमारे Fingerprint अलग-अलग होते हैं, उसी तरह कुत्तों की नाक के प्रिंट भी अलग होते हैं.
12. Mickey Mouse और Minnie Mouse को आवाज़ देने वाले कलाकारों ने आपस में शादी कर ली थी.
13. Sweden में खरगोशों के कूदने की प्रतियोगिता होती हैं जिसे कहते हैं Kaninhoppning.
14. Dolphins, एक दूसरे के लिए नाम रख लेती हैं.
15. Kiss करने से प्रति मिनट 2 calories जलती हैं, और कपडे उतारने से 8.
16. Puffin पक्षी अपने साथी के साथ ज़िन्दगी भर रहते हैं। वे पहाड़ों के किनारे अपना घर बनाते हैं और toilet के लिए अलग से कमरा भी रखते हैं.
17. सुअरों का चरमसुख (Orgasm) 30 मिनट तक रहता हैं.
18. Google, The Periodic Table, The Structure of DNA और The Beatles का ” Yesterday” गाना, इन सभी गानो को बनाने का विचार सपनों में आया था.
19. ब्लु व्हेल एक साँस में 2000 गुब्बारों जितनी हवा खिंचती है और बाहर निकालती हैं.
20. Social Media पर बुरी खबर से ज्यादा अच्छी खबर जल्दी फैलती हैं.
0 comments:
Post a Comment