Interesting Facts Hindiरोचक तथ्य -10

दुनिया रोचक और मजेदार तथ्यों से भरी हुई हैं. आइए पढ़ते हैं, कुछ “ Interesting facts hindi ”.
Interesting Facts Hindi
रोचक तथ्य -10
1. अगर आप “Goldfish” को अंधेरे कमरे में रखोगे, तो ये अपना रंग खो देगी.
2. अमेरिका का झंडा एक school project के लिए 17 साल के बच्चे ने डिज़ाइन किया था. जिसमें उसको सिर्फ B- मिला.
3. “Anatidaephobia” उस भयंकर डर को कहते हैं, जब आपको लगता है कि कही, कोई बत्तक आप पर नज़र रख रहा हैं.
4. 2022 में Mars (मंगल ग्रह) पर एक trip जाएगी, जिसके लिए अभी से 1 लाख लोगो ने apply कर रखा हैं. इनके वापिस आने की कोई गारंटी भी नही.
5. शरीर पर अधिक बाल होना, बुद्धिमता से जुड़ा हुआ हैं.
6. जापान में गोद लिए गए 98% बच्चे लड़के होते हैं. क्योकिं ये बाद में बिजनेस में सहायता करते हैं.
7. महिलाएं अपनी जिंदगी का एक साल तो ये decide करने में लगा देती हैं कि क्या पहने.
8. हर साल शार्क द्वारा 12 मनुष्य मारे जाते हैं, जबकि हर घंटे मनुष्य द्वारा 11,417 शार्क मारी जाती हैं.
9. रोज़ 1 can soda पीने से आपको 2 types के Diabeties होने के चांस 22% तक बढ़ जाते हैं.
10. लोग सबसे ज्यादा creative रात में होते हैं और सबसे कम creative दोपहर में होते हैं.
11. एक भारतीय आदमी ने यह दावा किया है कि उसने 70 साल तक न तो कुछ खाया हैं और न ही कुछ पिया हैं, कई test के बाद भी doctors पता नही कर पाये कि यह कैसे संभव हुआ.
12. वैज्ञानिको ने पेशाब से दाँत विकसित कर लिए हैं.
13. “Queen Elizabeth II” ने World War II क दौरान एक mechanic व driver की नौकरी की थी.
14. नर (पुरुष) समुद्री घोड़े भी pregnant हो सकते हैं.
15. दरियाई घोड़े (Hippopotamus) का दूध गुलाबी होता हैं.
16. McDonald’s का Caesar Salad उसके Hamburger से ज्यादा fatty (चर्बी वाला) होता हैं.
17. एक गिद्ध, एक हिरन को मारकर, उसे साथ लेकर उड़ सकता हैं.
18. वैज्ञानिक, 3D printer से मानव अंगों को बनाने के बहुत करीब हैं.
19. 1930 के दशक में, Penicillin इतना बहूमूल्य था, कि इसे मरीजों के पेशाब से भी निकाला जाता था.
20. पसीने की कोई Smell नही होती. बल्कि त्वचा के कीटाणुओं का उसमें घुल-मिल जाना ही दुर्गन्ध पैदा करता हैं.
21. जर्मनी की एक महिला ने स्वाभाविक रूप से (naturally) 5.8 kg के बच्चे को जन्म दिया था.
22. हमारी नाभि (belly, सुंडी) में 1458 नए तरह के bacteria होते हैं.
23. हम लोग एक बार में केवल 4 चीजें ही याद रख सकते हैं.
प्रतिदिन एक बार वेबसाइट पर आइए, और एक नई Interesting Facts Hindi पोस्ट पाइए।

0 comments:

Post a Comment