Barack Obama Facts in Hindi

दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हैं बराक ओबामा.. वह अमेरिका के उन चुनिंदा हस्तियों में से एक हैं, जो कठिन हालात के बीच से निकल कर सफलता के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। बराक ओबामा की जिंदगी से जुड़ी बातें भी बेहद रोचक और प्रेरणा दायक हैं। आज हम Barack Obama In Hindi के बारे में बताएंगे

Barack Obama Facts in Hindi
बराक ओबामा के बारे में रोचक तथ्य

1. केन्या की स्वाहिली भाषा में Brack Obama का मतलब है ऐसा शख्स जो कि सौभाग्यशाली है.

2. क्या आपको पता है कि हर पांचवा अमेरिकी ओबामा को मुस्लिम समझता है.

3. अगर ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं होते तो वो आर्किटेक्ट होते। हालांकि इस वजह से कई बार इंटरव्यू के दौरान सफाई भी देनी पड़ी है.

4. ओबामा को बच्चों से काफी प्यार है। यह प्यार इस हद तक है कि वो अपनी मीटिंग के बीच में बच्चों को गोद में उठा लेने से परहेज नहीं करते हैं.

5. ओबामा कहते हैं कि मेरी सबसे बुरी आदत लगातार अपने Blackberry Phone को चेक करते रहना है.

6. जब ओबामा हावर्ड में पढ़ रहे थे तो उन्होंने ब्लैक पिन-अप कैलेंडर में अपनी तस्वीर छपवाने के लिए आवेदन किया लेकिन आल फीमेल कमेटी ने उन्हें नकार दिया.

7. ओबामा Apple का Laptop इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं.

8. ओबामा लेफ्टी हैं यानी वो अपने बाएं हाथ से काम करते हैं। ओबामा America के छठवें ऐसे राष्ट्रपति हैं तो अपने बाएं हाथ से ही सारे काम करते हैं.

9. Brack Obama जब Indonesia में रहते थे तब उन्होंने एक बंदर का पाला था और इसे TATA नाम दिया था। उन्हें ताश के पत्ते खेलना और घसीटने का खेल पसंद है.

10. ओबामा ने जो कहा, वह किया यह भी साबित किया, कि अमेरिकी राष्ट्रपति कोई एलियन नहीं है। वह भी आम इंसान है जो परिवार के साथ छुट्टी मनाता है. पसंदीदा संगीत बजने पर पत्नी मिशेल को बांहों में भरकर नाचता है. सबके सामने चूमता है.

11. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक हुसैन ओबामा अपने कॉलेज के दिनों से ही चेन स्मोकर रहे हैं. तब लोगों ने उनका निक नेम ‘बराक ओगांजा’ रख दिया था.

12. बराक ओबामा ऐसे एकलौते राष्ट्रपति हैं जिन्होंने White House के भीतर बीयर बनाई है.

13. आपको यह जानकर भी हैरानी हो सकती है कि वह बचपन में कभी DOG और SNAKE का मीट भी खाते थे, लेकिन आज उन्हें COFFEE से भी परहेज है.

14. बराक ओबामा Harry potter के दीवाने हैं और वो इस सीरीज का हर उपन्यास कई बार पढ़ चुके हैं.

15. Brack Obama के पसंदीदा कलाकारों में Pablo Picasso का नाम सबसे ऊपर आता है.

16. अगर आपको लगता होगा कि ओबामा सिर्फ अंग्रेजी जानते हैं तो यह आपकी गलतफहमी है. ओबामा अंग्रेजी के अलावा स्पैनिश और इंडोनेशियन भाषा भी बहुत ही अच्छे से बोल लेते हैं और लिख भी लेते हैं.

17. ओबामा अगर किसी खेल को अपनी जिंदगी में लाना चाहते हैं तो, वो है बॉक्सिंग. ओबामा बॉक्सिंग को बेहद पसंद करते हैं,उनके पास विश्व प्रसिद्ध Muhammad Ali के ग्लव्स है.

18. ओबामा Icecream बेहद पसंद करते हैं। जब वो कम उम्र के थे तो आईस्क्रिम के लिए वो आईस्क्रिम की दुकान में पार्ट टाईम जॉब करने लगे.

19. जिन 3 लोगों का बराक ओबामा सबसे ज्यादा गुणगान करते हैं वे Mahatma Gandhi, Abraham Lincoln तथा Martin Luther King हैं.

20. 2008 में राष्ट्रपति के चुनाव के बाद अपनी पत्नी Michelle Obama को सिगरेट छोड़ने का वादा किया था, जिसे ओबामा ने निभाया. 2010 के बाद तो ओबामा सिगरेट को हाथ भी नहीं लगाते हैं.

Note :- आपके पास बराक ओबामा के रोचक तथ्य में और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट में लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद.

अगर आपको Facts About Barack Obama In Hindi अच्छे लगे तो जरुर WhatsApp और Facebook पर Share कीजिये.

Related Posts:

  • Sandeep Maheswari Wiki Quotes Sandeep Maheshwari Wiki Quotes :  क्या आप Sandeep maheswari को जानत हैं ? अगर नही जानते तो आज जान जाइए.. Q कि ये एक ऐसा शख्स हैं जो आपकी ज़िंदगी बदल सकता हैं। कहने को तो “संदीप” एक आम-सा नाम हैं, और आप संदीप नाम के… Read More
  • Interesting Facts about Google in Hindi गूगल के बारे में रोचक तथ्य गूगल एक ऐसा नाम है जिसे शायद दुनिया में सबसे ज्यादा लोग जानते है। आज इन्टरनेट (Internet) का मतलब Google हो गया है क्योंकि इसके बिना इन्टरनेट की कल्पना भी नहीं की जा सकती। गूगल को मुख्यत: सर्च इंजन (Search Engine) … Read More
  • Mother's Day Facts in Hindi सुना हैं आज “Mother’s Day” हैं. मेरी इतनी हैसियत &#… Read More
  • Breast Facts in Hindi सभी मर्द सबसे पहले औरतों की छाती निहार… Read More
  • Women (girls) facts Women (Girls) Facts: चूडी, बिंदियां, घूंघट.. अगर इन सभी की बात की जाएं, तो दिमाग में सबसे पहले भारतीय महिला की छवि सामने ाती है  ेकिन क्या वास्तव में सारी भारतीय महिलाएं एक जैसी ही होती हैं? भारतीय महिलाएं बहुत मेहनत… Read More

0 comments:

Post a Comment