Amazing Facts hindi : रोचक तथ्य -9
यदि आप पूरे World के बारे में विचार करें, तो आप पाएंगे कि आपका ज्ञान कितना सीमित है. यहां बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमें कोई अंदाजा नहीं है. वैज्ञानिकों ने रहस्य की खोज के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया. रहस्य एक बार प्रमाणित होने के बाद रोचक तथ्य बन जाते हैं. परंतु कुछ तथ्य हमें इतना अचंभित कर देते हैं कि हम उन्हें सत्य मानने से इन्कार कर देते हैं.
1. यदि आप कार को ऊपर की ओर चलाए तो 1 घंटे में outer space में पहुंच जाएंगे.
2. ईरान ने जासूसी करने के शक में 11 गिलहरियों को गिरफ्तार कर लिया था.
3. एक “Mike” नाम का मुर्गा बिना सिर के 18 महीने तक जीवित रहा.
4. Nintendo(गेम बनाने वाली कंपनी) की शुरूआत तब हुई थी जब Ottoman साम्रज्य बस चुका था.
5. हर साल शार्क से ज्यादा लोग तो वेंडिग मशीन द्वारा मारे जाते हैं.
6. 1932 में Emu(एक पक्षी) और Australian सेना के बीच एक युद्ध हुआ था. जिसमें Emu विजयी रहें.
7. Neil armstrong को चंद्रमा से लौटने के बाद सीमा शुल्क चुकाना पड़ा था.
8. यदि आप फिनलैंड से उत्तर कोरिया पैदल जाना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ एक देश पार करना पड़ेगा, और वो है “रूस”.
9. Saudi arab को ऊंट Australia से आयात करने पड़ते हैं.
10. यदि पृथ्वी के आस्तित्व का पूरा घटनाक्रम 1 वर्ष में संकुचित कर दिया जाए तो मनुष्य का जन्म 31 दिसंबर को रात 11:58 पर होगा.
11. “Happy Birthday” गीत का Copyright किया गया हैं.
12. Jupiter ग्रह पर हीरो की बरसात होती हैं.
13. अगर किसी कागज को 42 बार मोड़ना संभव हो जाए, तो इसकी मोटाई चंद्रमा तक पहुंच जाएगी.
14. Can openers का अविष्कार, Can के अविष्कार के 48 वर्ष बाद हुआ.
15. 1950 तक Cigarettes को Health product के रूप में बेचा जाता था.
16. समुंद्री झींगे प्राकृतिक रूप से नही मरते और ना ही इनकी उम्र बढ़ती हैं.
17. अपनी खोज के समय से लेकर ग्रहो की लिस्ट से बाहर निकालने तक Pluto ग्रह सूर्य के चारों और एक चक्कर भी पूरा नही कर सका था.
18. एक बार चार्ली चैपलिन, चार्ली चैपलिन की तरह दिखने वाली प्रतियोगिता ही हार गए थें.
उम्मीद है आपको Amazing Facts Hindi पढ़कर मजा आया होगा…
0 comments:
Post a Comment