Amazing Facts About Sonu Nigam In Hindi शानदार सिंगर सोनू निगम के B'day पर जानें उनके बारे में खास बातें
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर में से एक 'सोनू निगम' का आज(30 जुलाई) जन्मदिन है जिन्होंने सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग, टीवी शो होस्ट और रेडियो जॉकी का भी काम किया है.
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सोनू ने 'कामचोर', 'हमसे है जमाना' और 'तकदीर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. आइए जानते हैं इस मशहूर फनकार के बारे में कुछ खास बातें:
1. सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था.
2. सोनू के पिता भी मशहूर सिंगर 'अगम कुमार निगम' हैं.
3. सोनू निगम ने लगभग 4 साल की उम्र में ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी जब वो अपने पिता को स्टेज पर ज्वाइन करके मोहम्मद रफी का गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया करते थे.
4. हिंदी के अलावा सोनू ने उड़िया, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असामी, मलयालम, तेलुगु, और नेपाली भाषाओं में भी गीत गाया है.
5. साल 2013 में सोनू निगम को यूएस के बिलबोर्ड अनचार्टेड चार्ट में 2 बार नंबर 1 सिंगर का खिताब मिला था.
6. सिंगिंग के अलावा सोनू निगम ने फिल्मों में एक्टिंग भी की है. 1983 की फिल्म 'बेताब' में सोनू ने चाइल्ड एक्टर की भूमिका निभाई थी. उसके बाद 'लव इन नेपाल', 'जानी दुश्मन- एक अनोखी कहानी' और 'काश आप हमारे होते' फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी.
7. हॉलीवुड फिल्म 'रिओ' और 'अलादीन' के हिन्दी डबिंग में अपनी आवाज भी दी थी.
8. छोटी सी उम्र में सोनू के बेटे 'नेवान निगम' ने भी 'कोलावरी डी' गीत को अपने स्टाइल में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था.
9. खबरों के मुताबिक फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' में गानों के लिए आर डी बर्मन की पहली पसंद सोनू निगम ही थे. बाद में वो गीत कुमार सानु ने गाए थे.
10. सोनू निगम ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से गाने की शिक्षा ली.
Please Share with your friends On Facebook And Whatsapp
0 comments:
Post a Comment