Amazing Facts About Sonu Nigam In Hindi शानदार सिंगर सोनू निगम के बारे में खास बातें

Amazing Facts About Sonu Nigam In Hindi शानदार सिंगर सोनू निगम के B'day पर जानें उनके बारे में खास बातें

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर में से एक 'सोनू निगम' का आज(30 जुलाई) जन्मदिन है जिन्होंने सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग, टीवी शो होस्ट और रेडियो जॉकी का भी काम किया है.
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सोनू ने 'कामचोर', 'हमसे है जमाना' और 'तकदीर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है. आइए जानते हैं इस मशहूर फनकार के बारे में कुछ खास बातें:

1. सोनू निगम का जन्म 30 जुलाई 1973 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था.

2. सोनू के पिता भी मशहूर सिंगर 'अगम कुमार निगम' हैं.

3. सोनू निगम ने लगभग 4 साल की उम्र में ही अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत कर दी थी जब वो अपने पिता को स्टेज पर ज्वाइन करके मोहम्मद रफी का गाना 'क्या हुआ तेरा वादा' गाया करते थे.

4. हिंदी के अलावा सोनू ने उड़िया, तमिल, पंजाबी, बंगाली, असामी, मलयालम, तेलुगु, और नेपाली भाषाओं में भी गीत गाया है.

5. साल 2013 में सोनू निगम को यूएस के बिलबोर्ड अनचार्टेड चार्ट में 2 बार नंबर 1 सिंगर का खिताब मिला था.

6. सिंगिंग के अलावा सोनू निगम ने फिल्मों में एक्टिंग भी की है. 1983 की फिल्म 'बेताब' में सोनू ने चाइल्ड एक्टर की भूमिका निभाई थी. उसके बाद 'लव इन नेपाल', 'जानी दुश्मन- एक अनोखी कहानी' और 'काश आप हमारे होते' फिल्मों में अहम भूमिका निभाई थी.

7. हॉलीवुड फिल्म 'रिओ' और 'अलादीन' के हिन्दी डबिंग में अपनी आवाज भी दी थी.

8. छोटी सी उम्र में सोनू के बेटे 'नेवान निगम' ने भी 'कोलावरी डी' गीत को अपने स्टाइल में गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया था.

9. खबरों के मुताबिक फिल्म '1942 अ लव स्टोरी' में गानों के लिए आर डी बर्मन की पहली पसंद सोनू निगम ही थे. बाद में वो गीत कुमार सानु ने गाए थे.

10. सोनू निगम ने उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान से गाने की शिक्षा ली.

Please Share with your friends On Facebook And Whatsapp

Related Posts:

  • Television History से जुड़े ऐसे Interesting Facts World Television Day (वर्ल्ड टेलिविजन डे): दुनिया में ऐसे बहुत कम घर होंगे जहां टेलीविजन नहीं हो। कुछ घरों में तो दो या उससे भी ज्यादा टीवी होते हैं। मल्टीफीचर्स और हाई रेजोल्यूशन वाले टीवी आपके दुनियाभर का हाल बता देते हैं… Read More
  • Amazing Facts About Facebook in Hindi – फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य Amazing Facts About Facebook in Hindi – फेसबुक के बारे में रोचक तथ्य Facebook, मानो तो आज की सबसे अहम जरूरत। कई लोग तो अपना पूरा दिन फेसबुक में ऑनलाइन रहते हुए बिता सकते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट हमारे… Read More
  • Microsoft Company Facts in Hindiमाइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में रोचक तथ्य Microsoft (माइक्रोसाॅफ्ट) दुनिया की जानी-मानी टेक कंपनी हैं. यही वो कंपनी हैं जिसके दम पर बिल गेट्स (Bill Gates) दुनिया का सबसे अमीर आदमी बन गया. आज हम आपको माइक्रोसाॅफ्ट कंपनी के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Microsoft Company F… Read More
  • Sony Company Facts in Hindiसोनी कंपनी के बारे में रोचक तथ्य Sony, एक ऐसा नाम जिस पर Technology की दुनिया में आँख मूंदकर विश्वास किया जाता हैं। इसके sound system का तो किसी के साथ मुकाबला ही नही हैं। सोनी के बारे में इंटरनेट पर कोई ज्यादा जानकारी उपलब्ध नही हैं लेकिन फिर भी जैसे-तैसे… Read More
  • Apple Facts in Hindiएप्पल कंपनी के बारे में रोचक तथ्य Apple Company एप्पल कंपनी दुनिया की सबसे शक्तिशाली कंपनियों में से एक है। शुरुआती दौर में कंपनी ने आर्थिक मंदी झेली इसके बाद ऐसी लोकप्रियता हासिल की जो दुनिया देख रही है। हर आदमी की इच्छा होती है कि वह जिंदगी में कभी न कभी … Read More

0 comments:

Post a Comment